दोस्तो आज हम लोग जानेंगे की आखिरी भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध क्यों हुआ था। साथ ही पूर्वी पाकिस्तान से बदलकर बांग्लादेश कैसे हो गया।
1971 भारत-पाक युद्ध
जब हिंदुस्तान और पाकिस्तान का बंटवारा हो रहा था तब बंगाल की पूर्वी भाग को पूर्वी पाकिस्तान कर दिया गया लेकिन पाकिस्तान के लोग पूर्वी पाकिस्तान को value नहीं देते थे वे उन्हे काले करुठे कहते थे।
यहां तक की पूर्वी पाकिस्तान के ज्यादातर लोग बंगाली भाषा बोलते थे बावजूद उन पर उर्दू भाषा थोप दिया गया।इसी समय एक नेता शेख मजीबुर रहमान इन सब अत्याचारों का विरोध करने लगा।
और वह 1971 के लोकसभा चुनाव में बहूमत हासिल कर लिया लेकिन उन्हे प्रधान मंत्री नहीं बनाया गया। तब वहां के लोगों ने स्वतंत्र बांग्लादेश की मांग करने लगे और एक मुक्ति वाहिनी सेना तैयार किया।
जिसे पाकिस्तानियों ने दबाने के लिए लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिए। इतना ही नहीं यहां के हजारों औरतों का रेप किया। अब यहां के लोगों को लगने लगा कि वह हार जाएंगे। तब भारत इसका साथ देने के लिए आगे आया और यह युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच हो गया।
लेकिन इस समय अमेरिका अपना 7वां बेड़ा लेकर पाकिस्तान का साथ देने आ गया तब रुस अपना 40वां बेड़ा लेकर अमेरिका के आगे खड़ा हो गया और अब भारत को पाकिस्तान को हराना आसन हो गया और 1971में भारतीय सैनिक और मुक्ति वाहिनी दोनों मिलकर जब पाकिस्तानियों को मारना शुरू किया तो पाकिस्तानी बाप बाप चिल्लाने लगा और विश्व में यह पहला युद्ध था जब एक साथ 93 हजार पाकिस्तानी सेना ने एकसाथ आत्मसमर्पण किया था। आज भी गिनिज बुक में रिकॉर्ड है और साल 1972 में पाकिस्तान ने पूर्वी पाकिस्तान को स्वतंत्र कर दिया जिसे आज हम लोग बांग्लादेश कहते है।
उस समय भारत के प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी थे। इसलिए इसे iron lady कहते हैं।
वर्तमान में बांग्लादेश का प्रधानमंत्री शेख हसीना है जो
शेख मजीबुर रहमान की बेटी है। बांग्लादेश का राजधानी ढाका है। और यहां की जनसंख्या लगभग 16 लाख है।