आए दिन हम न्यूज़ में देखते रहते हैं कि तीन तलाक काफी विवाद रहता है। ये तीन तलाक क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं? साथ ही हलाला क्या होता है? इन सब के बारे में जाएंगे।
तीन तलाक क्या होता है।
शादी चाहे जिस समाज में हो वो हिन्दू हो या मुस्लिम हर कोई चाहता है कि दोनों खुश रहे। लेकिन शादी के बाद कुछ ऐसे भी रिश्ते होते हैं जिसके साथ जीवन बिताना मुश्किल हो जाता है। इसलिए इस्लाम धर्म में तलाक का प्रावधान है। तलाक देकर एक दूसरे से अलग हो सकते हैं। इस्लाम धर्म में दोनों अपनी मर्जी से एक दूसरे को तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर अलग हो सकते है। तलाक देने के बाद इन के बीच कोई रिश्ता नहीं रहता है। लेकिन आजकल कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाते हैं।
तलाक के प्रकार-
(1)तलाक-ए-अहसन=यह तलाक 90 दिन यानी 3 महीने में होता है। इसमें पहले दिन में एक बार तलाक बोलते हैं। इसके बाद 90वां दिन में दो बार तलाक बोलकर एक दूसरे से अलग हो जाते हैं।
(2) तलाक-ए-हसन=यह तलाक भी 90 दिन में होता है। लेकिन यह तलाक 30-30-30 दिन के अंतराल में होता है। पहले दिन एक बार तलाक बोलते हैं। इस बीच अगर दोनों में समझौता हो जाए तो फिर तलाक वही खत्म हो जाता है। अन्यथा अगले 30वां दिन में एक बार फिर तलाक बोलते हैं। 60 दिन होने के बाद फिर कुछ लोग समझाते हैं अगर मानते हैं तो ठीक। वरना 90वां दिन में एक बार(अंतिम बार) फिर तलाक बोलते हैं। और 90 दिन के बाद दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं रहता है।
(3) तलाक-ए-बिद्दत=यह तलाक कभी भी, कहीं भी, किसी भी समय दिया जा सकता है। इसमें कोई नियम कानून नहीं होता है। यह तलाक काफी विवादों में रहता है और भारत सरकार इसी तलाक को खत्म किया है। ऐसा तलाक देने से कानूनी रूप से अपराध है। और ऐसी करने वाले को 3 साल की सजा और जुर्माना भी हो सकता है। लेकिन कम समझदार लोग जाने अनजाने में इसका विरोध कर रहे हैं। मेरे हिसाब से इस तलाक को खत्म करने का फैसला सही है।
हलाला क्या होता है।
तलाक के बाद अगर दुबारा उससे शादी करना चाहता हैं तो इसके लिए हलाला करना पड़ता है। हलाला में फिर से शादी करने के लिए लड़की को किसी और से शादी करना पड़ता हैं। और 3 महीना 13 दिन के बाद उससे तलाक लेने के बाद फिर से उसी लड़के से शादी करा दिया जाता है जिससे करना चाह रहा है।