मान लीजिए एक वक्त ऐसा आया कि बाजार सामान से भरा पड़ा है लेकिन खरीदने वाले नहीं हैं और जब उस सामानों की खरीदारी अच्छी नहीं होगी तो इसके उत्पादन में भी कमी करना होगा और जब उत्पादन कम करेंगे तो पहले की तुलना में अब कम मजदूर की जरूरत पड़ेगी और अब जो मजदूर बेरोजगार होंगे उसके पास पैसा आने का कोई रास्ता नहीं बचा और अब जो भयानक मंदी आएगी वह देश की अर्थव्यवस्था को हिला कर रख देगी। मंदी को सरल भाषा में बोलूं तो जब लोगों के पास खरीदने के लिए पैसा ही ना हो, तो उसे मंदी कहते हैं और यदि मंदी लगातार कई महीनों तक रह जाए तो लोग इसे महामंदी(Great dipression) कहते हैं।
सबसे पहले मंदी कहां आया था?
दुनिया में सबसे पहले महामंदी अमेरिका में 29 अक्टूबर 1929 को आया था जो द्वितीय विश्व युद्ध तक रहा था। यह मंदी पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को अपनी चपेट में ले लिया था इसलिए 29 अक्टूबर को Black Tuesday रूप में मनाते हैं।