कहते हैं जब देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा हो तब Reporate को कम कर देना चाहिए। ये Reporate,Revarse Reporate,MSF साथ ही Bank Rate क्या होता है आज हम इसी के बारे में जानेंगे।
जब हम कभी SBI या किसी बैंक से लोन लेते हैं तो हमें ब्याज दर चुकाना पड़ता है उसी तरह जब कोई बैंक जैसे- SBI BOI Allahabad Bank HDFC Bank, RBI से लोन लेता है तो उन्हें Reporate,MSF, Bank Rate, Revarse Reporate जैसे ब्याज दर RBI को चुकाना पड़ता है।
बैंको के अलग अलग ब्याज दर
MSF(Marginal Standing Facility) -जब RBI किसी बैंक को 1 दिन के लिए जिस ब्याज दर पर लोन देता है उसे MSF कहते हैं।यह लगभाग 5.15% तक होता है।
Reporate-जब RBI किसी बैंक को 2 से 14 दिन के लिए जिस ब्याज दर लोन देता है तो उन्हें रेपो रेट कहते हैं। यह लगभग 4% तक होता है।
Bank Rate-जब RBI किसी बैंक को 14 से अधिक दिन के लिए जिस ब्याज दर पर लोन देती है उसे बैंक रेट कहते हैं।यह लगभाग 5.15% तक होता है।
Revarse Reporate-जब बैंक अपने अतिरिक्त धन को RBI के पास रखता है तो RBI द्वारा दिया गया ब्याज दर Revarse Reporate कहलाता है।यह लगभाग 3.35% तक होता है।
Good
ReplyDelete