कोई भी देश तब तक आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हो सकता जब तक कि उसकी आयात-निर्यात अच्छी ना हो।
ये आयात निर्यात क्या होता है आज हम इसी के बारे में जानेंगे।
आयात और निर्यात क्या होता है?
आयात(Import)-जब कभी हम किसी दूसरे देश से खरीद कर अपने देश में लाते हैं तो उसे आयात करते हैं।
निर्यात(Export)-जब हम कभी अपने देश में बनी वस्तुओं को किसी दूसरे देश में ले जाकर बेचते हैं तो उसे ही निर्यात कहते हैं।
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा निर्यात(export) करने वाले देश की बात करें तो सबसे पहले China आता है इसलिए China आर्थिक रूप से सबसे ज्यादा मजबूत हो गया है और दूसरे और तीसरे नंबर पर अमेरिका और रूस आता है।