12 के बाद क्या करना चाहिए-
यदि आप बहुत कम Age में नौकरी लेना चाहते हैं या आपके घर वाले ज्यादा दिन तक आपके पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा सकते हैं तो आपको मैं यही सलाह देता हूं कि आपको General Competition की तैयारी करनी चाहिए। अब बात आती है कि General Competition की तैयारी कैसे करें, कितना पढ़ना पड़ता है, कितने Subject होते हैं, General Competition का तैयारी कर के कौन-कौन से Exam दे सकते हैं और कौन सा Book Best रहेगा? तो आइए इन्हीं सब के बारे में जानते हैं-
कैसे करें तैयारी-अगर बात करें पढ़ने की तो General Competition में कितना पढ़ना है इसकी कोई limits नहीं होती है। यू समझ लीजिए कि यह एक महासागर है जिसमें आपको डुबकी लगानी है। General Competition की एक अच्छी बात यह भी है कि इसमें किसी भी Subject से डीपली Questions नहीं पूछता है।
Syllabus क्या होता है?
(1) Hindi
(2) English
(3) Mathematics
(4) Science (Chemistry, Physics, Biology)
(5) Social Science (History, Geography, Economics, Polity)
(6) Reasoning
(7) Current Affairs
(8) Sports
(9) Computer Knowledge
(10)G.K+G.S
(11)Map(Indian +world)
Course Duration (समय)-
General competition की तैयारी यदि आप पूरी लगन से करेंगे तो डेढ़ से दो साल में Complete हो जाता है।
General Competition में क्या-क्या बन सकते हैं?
अगर बात करे General Competition की तैयारी करके क्या-क्या बन सकते हैं तो डॉक्टर और इंजीनियर छोड़कर आप किसी भी एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।