डेबिट कार्ड(Debit Card) क्या होता है?
डेबिट कार्ड ATM का वह Service है जिसमें आप अपने बैंक खाते में जमा किया हुआ राशि को आसानी से जब चाहे निकाल सकते हैं। या आसान भाषा में कहूं तो डेबिट कार्ड से सिर्फ आप अपने बैंक अकाउंट के पैसे निकाल सकते हैं।क्रेडिट कार्ड(Credit card) क्या होता है?
हमें पहले Loan लेने के लिए बहुत सारा Document बैंक में जमा करना होता था। यहां तक कि हमें बैंक में कुछ गिरवी रखना पड़ता था। यह सारा काम-झाम होने में लगभग महीना लग जाता था। तब जाकर हम Loan ले पाते थे। इसलिए बैंक ने इन्हीं समस्याओं को दूर करके क्रेडिट कार्ड को लाया। क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड की तरह ही काम करता है। क्रेडिट कार्ड में भी आप जब चाहे जितना चाहे इससे पैसा निकाल सकते हैं। लेकिन बाद में यह पैसा आपको ब्याज(Interest) सहित लौटाने पड़ता है। क्रेडिट कार्ड की अच्छी बात यह है कि अगर आप 40 दिन के अंदर पैसा लौटा देते हैं तो आपको इसमें कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है।
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है?
(1) डेबिट कार्ड का इस्तेमाल वही कर सकता है जिसको इसका पिन मालूम होता है जबकि क्रेडिट कार्ड में ऐसा कोई पिन नहीं होता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड जिस किसी के पास होगा वह आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकता है।
(2) डेबिट कार्ड प्रत्येक Account Holder को दिया जाता है जबकि क्रेडिट कार्ड बैंक उसी को देता है जिस Customer पर बैंक को भरोसा होता है।
(3) डेबिट कार्ड से आप कैश पैसा आसानी से निकाल सकते हैं जबकि क्रेडिट कार्ड को आप सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से कैश पैसा निकालने पर penalty भरना पड़ता है।
(4) डेबिट कार्ड पूरा Secure होता है जबकि क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड के मुकाबले इतना Secure नहीं होता है।