NRI का फुल फॉर्म Non Resident Indian (अनिवासी भारतीय) होता है।NRI उन लोगों को कहा जाता है जो काम या शिक्षा के उद्देश्य से 6 माह से अधिक विदेश में रहते हैं।NRI मूल रूप से भारतीय ही होता है। इसलिए इसके आने जाने में कोई रोक-टोक नहीं होता है और ना ही इन्हें अपने कमाए पैसे पर कोई टैक्स देना पड़ता है। NRI मतदान भी कर सकता है।इसके मतदान को प्रॉक्सी मतदान कहते हैं।
PIO(Person of Indian Origin) क्या होता है?
इसका फुल फॉर्म Person of Indian Origin होता है।PIO एक तरह का कार्ड होता है जो ऐसे लोगों को दिया जाता है जिसके माता-पिता भारतीय हो लेकिन उसका जन्म विदेश में हुआ हो।PIO कार्ड में व्यक्ति जब चाहे भारत आ जा सकते है। इसके साथ कोई रोक-टोक नहीं होता है। लेकिन इसमें समस्या यह थी कि इन्हें हर 6 महीने पर Regional Office (FRRO) में जाकर PIO कार्ड का Registration करवाना पड़ता था। साथ ही इन्हें अपना Location भी बताना पड़ता था। इसलिए इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए 2015 में PIO कार्ड को बंद कर दिया गया और इसके जगह OCI (Overseas Citizen Of India) कार्ड को लाया गया। इसमें बिना वीजा के कोई भी व्यक्ति कहीं भी, किसी भी जगह घूम सकता है। लेकिन OCI कार्ड का Missuse(दुस्र्पयोग) ना हो इसलिए पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोगों को नहीं दिया जाता है।
NRI भारत पैसा कैसे भेजते हैं?
भारत ने विदेश में काम करने वाले लोगों के लिए 1999 में FEMA Act (The Foreign Exchange Management Act-1999 )लाया। इसके तहत विदेश में रहने या काम करने वाले लोग अलग-अलग हिसाब से पैसा भारत भेज सकता है।NRI लोगों के लिए सबसे अच्छी बात है कि इन्हें कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है।
विदेश में काम करने वाले लोग भारत में तीन तरह से पैसा भेज सकते हैं।
(1) NRI(Non Resident Ordenary)-जब कोई भारतीय विदेश से भारत पैसा भेजते है तो इसे NRI Account में डालना पड़ता है और इस Account में कोई भी करेंसी (जैसे-डॉलर,रियाल,पाउंड,यूरो) डालने पर यह ऑटोमेटिक रुपया में बदल जाता है। इसके सबसे बड़े फायदे यह है कि इस अकाउंट में अपने देश में कमाए पैसे भी डाल सकते हैं। लेकिन इसकी सबसे बड़ी खराबी यह है कि इसमें टैक्स देना पड़ता है।
(2) NRE(Non Resident External)-इसमें सिर्फ आप Foreign Income (विदेश में कमाए हुए पैसे) ही डाल सकते हैं। इस अकाउंट में भी कोई भी करेंसी डालने पर वो ऑटोमेटिक रुपया में बदल जाता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है।
(3)FCNR(Foreign Currency Non Resident)-इस Account में आप जिस करेंसी में पैसा डालेंगे वह उसी करेंसी में पैसा जमा रहेगा। यह Account ज्यादातर वही लोग खोलवाते हैं जो Digital Marketing करता है। क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग ज्यादातर फॉरेन करंसी में ही होता है।
अब आप लोग Comments करके बताएं कि विदेश में काम करने वाले लोगों के लिए कौन सा अकाउंट अच्छा रहेगा।