किसी भी देश को चलाने के लिए वहां संविधान का होना आवश्यक है। संविधान वो किताब है जिसमें लिखा होता है कि देश कैसे चलेगा। यहां की कानून व्यवस्था के बारे में विस्तार से लिखा रहता है। इसी में लिखा रहता है कि देश के प्रमुख का चुनाव कैसे होगा, केंद्र सरकार कौन सा कानून बना सकता है, राज्य सरकार कौन सा कानून बना सकता है। यह सब धारा और अनुच्छेद के रूप में लिखा रहता है। यह धारा और अनुच्छेद में क्या अंतर होता है इनके बारे में विस्तार से जानेंगे।
अनुच्छेद(Article) क्या होता है?
हमारे संविधान में जितना कुछ लिखा गया है उन सबको एक कहानी की तरह ना लिखकर एक-एक पॉइंट देकर लिखा गया है। जैसे- राष्ट्रपति का चुनाव कैसे होगा, राष्ट्रपति कौन से कानून पर रोक लगा सकता है, संसद में कौन-कौन बैठ सकता है। इत्यादि को नंबर के रूप में लिखा गया है इसी को अनुच्छेद या आर्टिकल कहते। यह सब हमारे देश के संविधान में लिखा गया है।
धारा(Section) क्या होता है?
हिंदुस्तान जैसे आबादी वाला देश में हत्या,चोरी,डकैती होना स्वाभाविक सी बात है इसलिए इन मामलों को सुलझाने के लिए कोई ना कोई दंड का प्रावधान होना चाहिए। जिसमें लिखा हो कि चोरी,डकैती,हत्या,रेप करने पर कौन सा दण्ड होना चाहिए। तो इन्हीं सब को एक एक पॉइंट देकर लिखा गया है जिसे धारा या Section कहते हैं। इन सब को भारतीय दंड संहिता कहते हैं।