• योग्यता (Eligibility)
इंटरमीडिएट उत्तीर्ण (12th Pass) साथ ही DL(Driving Licence) होना चाहिए।
• उम्र सीमा (Age Limit)
(क) सामान्य वर्ग के पुरुष एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए।
(ख) पिछड़े वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष होना चाहिए।
(ग) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 27 वर्ष होना चाहिए।
• अभ्यार्थियों का शारीरिक मापदंड
(क) ऊंचाई(Height) -
(1) सामान्य और पिछड़े वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 170Cm होना चाहिए।
(2) पिछड़े वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160Cm होना चाहिए।
3) सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 155Cm होना चाहिए।
(ख)सीना- (सिर्फ पुरुषों के लिए
(1) सामान्य और पिछड़े वर्ग के पुरुषों के लिए
बिना फुलाए-81cm
फुलाकर-86cm
(2) SC और ST वर्ग के लिए
बिना फुलाए -79cm
फुलाकर -84cm
• नियुक्ति की प्रक्रिया
(ख) प्रथम चरण-प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगा। जिसमें 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर देने पर 1 अंक दिया जाएगा और गलत उत्तर पर 1/4 काटा जाएगा। जिसका समय 90 मिनट होगा और प्रथम चरण में सफल अभ्यर्थी ही दूसरे चरण में भाग ले सकते।
• दौड़(Run) -
(क) सभी वर्ग के पुरुषों के लिए एक मील (1.6 km) जिसका अधिकतम समय 6 मिनट होगा।
(ख) सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 1.6 km जिसका समय 8 मिनट होगा।
• Syllabus (पाठ्यक्रम)-
(1)G.K/G.S
(2)English
(3)Mathematics
(4)Computer
(5) Science (Chemistry, Physics, Biology)
(6) General Knowledge
(7) Current Affairs
(8)Reasoning
• (Salary)वेतन-
21,700-53,000
• (Apply Date) आवेदन की तिथि-
1st Week of September
• Examination
दिल्ली police या SSC