या फिर हमें ऑपरेशन कराना पड़ेगा। बहुत कोई तो ऑपरेशन कराने से डरते हैं। क्योंकि ऑपरेशन में चीर फाड़ होता है। तो दोस्तों घबराने की कोई बात नहीं है। मैं आपको बिना चीर फाड़ के सफल ऑपरेशन के बारे में बताऊंगा। जिसमें बिल्कुल भी कोई रिस्क नहीं होती है।
• ऑपरेशन कब कराना चाहिए -
यदि आपके कान के परदे में छेद है चाहे वह जन्म से है या फिर बाद में हुआ हो। तो ऐसे में आपको ऑपरेशन करा लेना चाहिए और अब इनके इलाज मुमकिन भी है। क्योंकि मैं खुद अपने कान का ऑपरेशन करा चुका हूं। और अब सबकुछ Normal हो चुका है।
• ऑपरेशन कैसे होता है -
ऑपरेशन करते समय डॉक्टर थोड़ा सा आपके Blood को लेते हैं। और उस Blood को लेकर कान के पर्दे के जैसा बनाया जाता है और आपके Blood के द्वारा बनाया गया पर्दा आपके कान में लगा दिया जाता है और 2 से 3 महीने के अंदर आपके कान का पर्दा एकदम Natural हो जाता है। वो भी बिना किसी चीर फाड़ के।
• ऐसा ऑपरेशन कहां कहां होता है -
(1) ENT. Harsh Hospital (Ghaziyabad,UP)
Doctor Name
(a) Dr.Brajpal Singh Tyagi (Chairman & Director)
(b) Abhinish Mishra
For Appointment :
0120-4552014
9810287957
Website:
https://www.harshenthospitals.com Click here
(2) Ashok ENT Hospital (Jaipur,Rajasthan)
• कितना खर्च होता है -
ऐसे तो एक कान का 25,000 लेता है लेकिन Student या फिर राशन कार्ड वाले के लिए एक कान का 12,000 लगता है।
Note - अगर आप अपने कान का ऑपरेशन कराना चाहते है तो मेरा यही सलाह है कि आप ENT Harsh Hospital में जाकर ही कराएं। क्योंकि यहां बहुत ही कम Fee में आपके कान का ऑपरेशन कर देता है।