• Toll Tax क्या होता है| What is toll tax
दोस्तों एक Highway Road या पुल बनाने के लिए काफी भारी भरकम खर्चा होता है। Road बनने के बाद भी कभी-कभी Road की मरम्मत करनी पड़ती है। तो सरकार इतनी भारी-भरकम खर्चे की भरपाई के लिए उस रोड या पुल से गुजरने वाले सभी वाहनों से Tax वसूलते हैं, जिसे Toll Tax कहते हैं। ये Tax कार, बस, ट्रक या उससे बड़ी गाड़ियों से लिया जाता है। Bike या पैदल चलने वाले लोगों से टोल टैक्स नहीं लिया जाता है।
• Toll Tax कैसे वसूलते है|
पहले टोल टैक्स गाड़ी को रोक कर लेते थे। इससे रोड काफी जाम हो जाता था और एक-एक गाड़ी को रोककर लेना काफी मुश्किल भी होता था। इसलिए अब इसे Online कर दिया है। और सभी गाड़ियों में Fastag Card लगा दिया है। अब जैसे ही कोई गाड़ी Toll Gate को पार करते हैं वह Automatic Fastag कार्ड से पैसा काट लेते हैं। गाड़ी वाले मोबाइल सिम की तरह फास्टैग कार्ड को भी रिचार्ज करवाते हैं।