• एग्जिट पोल क्या होता है|What is Exit Poll.
जैसे ही Election खत्म होता है न्यूज़ वाले कुछ शहर या गांव के लोगों से उनकी राय पूछते हैं। इस तरह लगभग उस Area के 50% लोगों के राय को मालूम करते हैं कि यहां के लोग किस पार्टी को वोट दिए हैं। और इस हिसाब से पता चल जाता है कि कौन सी पार्टी जीतने वाला है। एग्जिट पोल (Exit Poll) एक अनुमानित आंकड़ा होता है। इसी आंकड़े के अनुसार चुनावी नतीजे के दिन रुझान आता है। लेकिन एग्जिट पोल 100% सही हो इसकी कोई गारंटी नहीं है। क्योंकि कई बार न्यूज़ वाले TRP के चक्कर में गलत एग्जिट पोल दिखाने लगते हैं।