• Saline water क्या होता है?
वैसा water जिसमें कैल्सियम, मैग्नीशियम, नमक आदि की मात्रा अधिक हो।Saline water,Normal water से बिलकुल भिन्न होता है।
• SALINE के प्रकार| Type of Saline
(1) DNS - यह सामान्य किसी भी मरीज़ को दिया जाता है।
(2) NS - यह केवल Blood Sugar वाले को दिया जाता है।
(3) RL - यह सामान्य प्रयोग में आता है, किंतु Blood Sugar वाले को नहीं दिया जाता है।
(4) Dextose/D-5/D-10 --- यह सामान्य बीमारी तथा Delivery के समय चढ़ाया जाता है। किंतु खांसी के मरीज को नहीं चढ़ाया जाता है।
(5) सेफरॉन - यह ऑपरेशन के बाद मरीज़ को चढ़ाया जाता है।
(6) हेमेक्सिल - इसे तब चढ़ाया जाता है जब तत्काल अत्यधिक ऊर्जा की जरूरत हो। लेकिन इसमें Reaction होने का खतरा रहता है।