जल की अवस्था| State of water.
सामान्यत: जल की तीन अवस्थाएं होती है। जो निम्नलिखित में है।
(1) ठोस
(2) द्रव
(3) गैस
इन तीनों को पदार्थ की अवस्थाएं भी बोल सकते हैं।
(1) ठोस - जिसका आकार तथा आयतन दोनों निश्चित होता है, उसे ठोस कहते हैं। इसके अणु काफी पास पास में होते हैं। जैसे - ईट, पत्थर इत्यादि।
(2) द्रव - जिसका आकार अनिश्चित हो तथा आयतन निश्चित हो उसे द्रव कहते हैं। इसके अणु ठोस की तुलना में दूर-दूर में होती है। जैसे - पानी, तेल, शराब इत्यादि।
(3) गैस - जिसका आकार तथा आयतन दोनों अनिश्चित हो उसे गैस कहते हैं। इसके अणु ठोस तथा द्रव के तुलना में काफी दूर-दूर में होती है। जैसे - कुहासा, धुआं इत्यादि।
इन तीनों के अलावे भी पदार्थ की चौथी और पांचवी अवस्थाएं होती है। जिसे प्लाज्मा और मैग्मा कहते हैं।
(4) प्लाज्मा - खून (Blood)
(5) मैग्मा - पिघला हुआ लोहा