रोग के प्रकार (Type of disease)
(1) संक्रामक रोग(infectious disease) -
वैसा रोग जो एक दूसरे में फैल जाए, उसे संक्रामक या छुआ छूत का रोग कहते हैं। जैसे - चेचक, TV इत्यादि।
जब कोई व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो यह रोग उसके अंदर चला जाता है।
संक्रामक रोग मुख्यत: प्रोटोजोआ, कवक, कृषि, जीवाणु तथा विषाणु द्वारा फैलता है।
संक्रामक रोग के रोकथाम
(a) संक्रमित व्यक्ति से हमेशा दूरी बनाए रखें।
(b) अपने हाथ को सैनिटाइजर या साबुन से धोते रहे।
(c) संक्रमित व्यक्ति के द्वारा प्रयोग किए गए सामानों का इस्तेमाल न करें।
(2) असंक्रामक रोग(non-infectious disease) -
वैसा रोग जो एक दूसरे में नहीं फैलता है। जैसे - कैंसर, हृदय, किडनी इत्यादि। यह रोग एक दूसरे के संपर्क में आने के बाद भी नहीं फैलता है।
(3) जन्मजात या अनुवांशिकी रोग(Genetic Diseases)-
यह रोग पीढ़ी दर पीढ़ी जाता रहता है। जैसे - हीमोफीलिया, रक्त वर्धनता।